X Close
X

प्रधानमंत्री मोदी का एक और ट्वीट, कहा- महिला दिवस पर महिलाओं को समर्पित होगा मेरा अकाउंट


80037-modi402032019100333

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चौकाने वाला ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि इस रविवार को मैं फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के एकाउंट बंद करने को सोच रहा हूं। इसके बाद PM मोदी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा कि इस महिला दिवस, मैं अपने सोशल मीडिया खातों को उन महिलाओं को समर्पित करूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है। इससे उन्हें लाखों में प्रेरणा प्रज्वलित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप ऐसी महिला हैं या आप ऐसी प्रेरक महिलाओं को जानते हैं? ऐसी कहानियों का उपयोग करके शेयर करें।

(SANCHAR TIMES)