X Close
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने की PM मोदी से मुलाकात, दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस पर हुई बात


150412210152_narendra_modi_hannover_germany_624x351_afp

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ दिल्ली हिंसा से संबंधित मुद्दों और कोरोना वायरस की तैयारी पर चर्चा की। केजरीवाल ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। मैंने प्रधानमंत्री जी से मिलने का समय मांगा था। इस चर्चा के दौरान मैंने प्रधानमंत्री से दिल्ली के विकास में सहयोग की मांग की है।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की यह मुलाकात संसद भवन में ऐसे समय पर हुई जब दिल्ली हिंसा का मुद्दों जोरो-शोरो से उठाया जा रहा है। इस हिंसा में अबतक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 200 से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि दिल्ली हिंसा के लिए जो भी लोग दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही हमने कोरोना वायरस पर मिलकर काम करने के विषय पर चर्चा की।

(SANCHAR TIMES)